UP Board Result 2023: Etawah में दो इंटर व एक हाईस्कूल के मेधावी ने किया टॉप, सेना में हो बेटियां, एनडीए लक्ष्य…
इटावा में दो इंटर व एक हाईस्कूल के मेधावी ने यूपी मेरिट लिस्ट में बनाई जगह।
इटावा में दो इंटर व एक हाईस्कूल के मेधावी ने यूपी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। मेधावियों का सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। एनडीए भी उनका लक्ष्य है।
इटावा, अमृत विचार। इटावा में दो इंटर व एक हाईस्कूल के मेधावी ने यूपी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। मेधावियों का सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। एनडीए भी उनका लक्ष्य है।.jpg)
10 वीं की दिव्यांशी बोली
हाईस्कूल करने वाली फतेहपुर की बेटी दिव्यांशी का कहना है वह ऑनलाइन पढ़ाई से संतुष्ट नहीं हैं, ऑफलाइन कई मायनों में बेहतर है। वह महिलाओं के उत्थान के लिए सिविल सेवा में जाना चाहती हैं।
12वीं प्रियांशु उपाध्याय
इंटरमीडिएट में प्रदेश में तीसरी स्थान हासिल करने वाले प्रियांशु उपाध्याय का कहना है कि इस सफलता का श्रेय शिक्षक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक और अपने दोस्तों को देंगे। सभी का मार्गदर्शन मिलता रहा। उन्होंने कहाकि उनके पिता एक कंट्रेक्शन कंपनी में वर्कर है। वहीं लेफ्टीनेट कर्नल बनना चाहते है जिससे देश की सेवा कर सके। और आगे यूपीएसएस की तैयारी करेंगे।
खुशी व बिक्रम बोले
सफलता का श्रेय गुरूजनों और अपने माता –पिता के साथ मित्रों को देंगे। पढ़ाई के साथ बोर्ड परीक्षा में किस तरह से प्रशनों को हल किया जाये समय समय गाइड किया है। वह भी देश की सेवा करना चाहते है।
सेना में हो बेटियां, एनडीए है लक्ष्य- अनामिका
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तर प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर रही अनामिका आगे चलकर एनडीए में जाना चाहती हैं। उनका कहना है कि जब भी सेना में बेटियों को देखती है तो उनका जज्बा बढ़ता है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने गुरुजनों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि 8 घंटे की पढ़ाई और कड़ी मेहनत से ही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह उन्होंने सिद्ध करके दिखाया कि कड़ी मेहनत का फल अवश्य मिलता है और वह काफी अलग होता है। अनामिका एनडीए को लक्ष्य बना कर पढ़ाई कर रही हैं।
आईएएस बनकर समाज सेवा करेगी शिवा
इटावा। यूपी की मेरिट लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल नगला जुला की रहने वाली शिवा कुमारी आईएएस बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं। परिवार ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जिसके बल पर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी खुश हैं कि उन्हें यूपी की मेरिट में स्थान मिला। इसके लिए उन्होंने अपने परिवार व गुरुजनों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उनकी मेहनत के बल पर ही उन्हें यह पहचान मिली है। आठ घंटे पढ़ाई करने वाली शिवा कुमारी की मां सुनीता देवी सरकारी टीचर है जबकि पिता रविंद्र सिंह किसान हैं और वे इंटरमीडिएट परीक्षा में मिली सफलता के बाद यूपीएससी कर आईएएस बनना चाहती हैं।
इंजीनियर बनना चाहती है मेरिट लिस्ट में आई छात्रा शगुन प्रजापति
हाईस्कूल में प्रदेश मेरिट में छठवें स्थान पर रही शगुन प्रजापति इंजीनियर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती है। शहर के शिवाजी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज कटरा शमशेर खां की छात्रा है। चार बहनों में चौथी नंबर की शगुन के पिता आदेश कुमार प्रजापति मैनपुरी के एक कालेज में प्रोफेसर हैं। तीनों बहनें पिता के साथ ही मैनपुरी में रहती हैं जबकि अनामिका मां रीना प्रजापति के साथ नगर के वैरून कटरा साहब खां में रहती है। मां नगर के एक निजी हास्पिटल में रिसेप्सनिस्ट है। शगुन बताती है कि उसने हाईस्कूल में सफलता कड़े परिश्रम और लगन से प्राप्त की है।
इस सफलता में कालेज का भी योगदान रहा है। विद्यालय में एक्स्ट्रा पीरियड के साथ ही रविवार को भी क्लास की सुविधा रही है। उसने मैथ और साइंस की कोचिंग लेने के साथ ही सत्र के अंतिम महीनों में इंग्लिश की कोचिंग की थी। विद्यालय के अलावा घर पर नियमित छह घंटे पढ़ाई की। उसको खाली समय में पेटिंग करने और इंग्लिश गाने सुनने का शौक रहा है।
.jpg)
