Almora News: कोविड कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोरोना काल के दौरान जिले के विभिन्न अस्पतालों में रखे गए कर्मचारियों का नौकरी बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। कोविड कर्मियों ने कहा है कि वह अपनी मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी सरकार और स्वास्थ्य महकमा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

नौकरी बहाली की मांग को लेकर कोविड कर्मचारी पिछले कई दिनों से सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं। कोविड कर्मियों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी का जोखिम लेकर स्वास्थ्य विभाग को ईमानदारी से अपनी सेवाएं दी। लेकिन विभाग ने अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। 

कर्मचारियों ने कहा कि जिले के अस्पतालों में अनेक पद रिक्त चल रहे हैं। जिन पर तैनाती की मांग कोविड कर्मचारी कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनकी मांग पर कोई गौर नहीं कर रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द गौर नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। 

इस दौरान पंकज कुमार पांडे, विजय प्रसाद, साहिज जोशी, पिंकी आर्या समेत अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- Khatima News: पॉक्सो एक्ट के तहत दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार