मुरादाबाद : पेंट के गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शार्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका 

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र स्थित लाकड़ी फाजलपुर बाइपास रोड पर मेसर्स गुरुनानक पेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तीन मंजिला पेंट की दुकान व गोदाम में बुधवार तड़के आग लग गई। अग्नि शमन विभाग के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपए की छति होने का अनुमान है। 

हेलेट रोड़ स्थित अग्निशमन विभाग को बुधवार तड़के करीब पौने तीन बजे सूचना मिली कि लाकडी फाजलपुर स्थित एक पेंट की दुकान में आग लग गई है। कंट्रोल रूम ने तत्काल एक फोम टेण्डर व एक वाटर टेण्डर को घटना स्थल पर रवाना किया। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी सुभाष कुमार व फायर अफसर ज्ञान प्रकाश शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।  मौके पर पहुंच कर सीएफओ ने दो फोम टेण्डर कटघर फायर स्टेशन व एक दमकल वाहन बिलारी से मंगाया गया । अग्नि शमन विभाग कर्मी दलबल के साथ आग बुझाने की कोशिश में जुटे। इस दौरान मझोला पुलिस भी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी। मुख्य अग्निश्मन अधिकारी सुभाष कुमार चौधरी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के द्वारा शटर आदि काटते हुए फॉरसिबल एंट्री करके आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।  

शटर बंद होने के कारण लगा समय
जिला अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार चौधरी ने बताया रात ढाई बजे आग की सूचना फायर ब्रिगेड को मिल चुकी थीं। 15 मिनट में टीमें मौके पर पहुच गई देखा तीन मंजिला इमारत के नीचे हिस्से में पेंट की दुकान है और जिसमे आग की लपटें निकल रही हैं। लेकिन दुकान का शटर बंद होने के कारण टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शटर काटने के बाद फायर ब्रिगेड यूनिट के लोग अंदर घुसे और आग को बुझाते हुए अंदर जाया गया और इमारत के साथ दुकान में लगी आग को शांत किया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग में करोड़ों की कीमत का पेंट और सामान जलकर राख हो चुका है। 

एक्सपोर्ट फर्म से मदद के लिए पहुची यूनिट
जिले के चीफ फायर ऑफिसर सुभाष कुमार चौधरी ने बताया पास ही मौजूद डिजाइनको एक्सपोर्ट फर्म से भी मदद के लिए फर्म की फायर यूनिट मौके पर पहुची और आग को शांत कराने में फायर ब्रिगेड की पूरी मदद की।

ये भी पढ़ें:- खिलौना निर्माता कंपनी 'मैटल' ने ‘डाउन सिंड्रोम’ से पीड़ित मरीज को चित्रित करने वाली पहली बार्बी पेश की

संबंधित समाचार