अयोध्या : चुनाव ड्यूटी को लेकर मुखर हुईं महिला शिक्षक, ज्ञापन सौंपा..
अमृत विचार, अयोध्या । नगरीय निकाय चुनाव में ड्यूटी को लेकर महिला शिक्षक लामबंद हो गईं हैं। महिला शिक्षक संघ ने निकाय चुनाव में ड्यूटी समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष मनोरमा साहू के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसी के साथ निकाय चुनाव में ड्यूटी से संबंधित एक और ज्ञापन सीडीओ को दिया है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से नगर निकाय चुनाव 2023 में परिस्थिति जन्य दक्षता वाले कार्मिकों की ड्यूटी न लगाए जाने के संबंध में रहा।
जिसमें गर्भवती, एकल अभिभावक, पति पत्नी दोनों कार्मिक, 58 वर्ष के ऊपर अवस्था वाले और गंभीर बीमारियों से ग्रसित कार्मिकों की ड्यूटी लगाए जाने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और अनुरोध किया कि कार्मिकों की संख्या अधिक है और ड्यूटी सीमित संख्या में ही लगाई जानी है। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अर्चना गोस्वामी, जिला संगठन मंत्री आरती देवी व ब्लॉक कोषाध्यक्ष अंजू सिंह आदि उपस्थित रहीं। हालांकि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शिक्षकों की द्रितीय मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी वितरण भी शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें - अमेठी : दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक
