Kanpur News: बेटे की प्रेमिका को भगा ले गया बाप, घर आने के दौरान बढ़ी थी नजदीकियां, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस ने प्रेमी पिता और युवती को बरामद किया।

कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में एक पिता अपने बेटे की गर्लफैंड को भगा ले गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को दिल्ली से बरामद कर लिया।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एक अनोखा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। जिस युवती को बेटे से प्यार हुआ, उसे उसका पिता भगाकर दिल्ली ले गया। करीब 13 महीने एक साथ रहने के बाद उसके बेटे ने ही दोनों को पकड़वाया। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद युवती समेत उसके प्रेमी के पिता को दिल्ली से पकड़ा। 

औरैया के कंचौसी गांव निवासी कमलेश कुमार राजमिस्त्री है। वह 2022 में अपने 22 वर्षीय बेटे के साथ चकेरी में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने आये थे। कमलेश का बेटा मजदूरी कर रहा था। कमलेश के बेटे का इलाके की 20 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध हो गए। इसे बाद युवती ने बेटे को छोड़कर कमलेश से नजदीकियां कर लीं। मार्च 2022 में कमलेश अपने बेटे की प्रेमिका को भगा ले गया।

युवती के लापता होने पर उसके परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद से चकेरी पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। पुलिस को सर्विलांस के माध्यम से युवती के दिल्ली में होने की जानकारी हुई। फिर पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद करने के साथ आरोपित कमलेश को भी पकड़ लिया। चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि युवती मार्च 2022 से लापता थी। जिसे बरामद करने के साथ आरोपी को भी पकड़ा गया है।

संबंधित समाचार