प्रयागराज: आयशा नूरी के मामले में 30 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर धूमनगंज पुलिस को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। 26 अप्रैल यानी बुधवार को सरेंडर याचिका पर सुनवाई होनी थी। सीजेएम कोर्ट में जज साहब की अनुपस्थिति के कारण पुलिस अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी। उक्त आदेश प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. लकी ने पारित किया। गौरतलब है कि आयशा नूरी ने 11 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर याचिका दाखिल की थी। मालूम हो कि आयशा नूरी 18 मार्च के बाद से फरार चल रही है। पुलिस की तरफ से उसकी तलाश उमेश हत्याकांड से जुड़ी साजिश को लेकर की जा रही है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: अडानी ग्रुप की नेटवर्थ तलाश रहा नियामक आयोग
