लखनऊ: अडानी ग्रुप की नेटवर्थ तलाश रहा नियामक आयोग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने पावर कारपोरेशन से नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्रों की वित्तीय और तकनीकी पैरामीटर पर रिपोर्ट मांगी है जिससे पता चल सके की वितरण लाइसेंस लेने के लिए किसी भी कंपनी की हैसियत क्या होनी चाहिए। अडानी ग्रुप ने नोएडा-गाजियाबाद में बिजली वितरण लाइसेंस हासिल करने को नियामक आयोग में याचिका दाखिल कर रखी है। याचिका में दर्शायी गई समूह की नेट वर्थ की नियामक आयोग तहकीकात करा रहा है। वहीं उपभोक्ता परिषद ने अडानी ग्रुप के प्रस्ताव को गलत बताया है।

अडानी ग्रुप ने अपनी दलील में कहा है कि वह समानांतर वितरण लाइसेंस पर 4800 करोड़ खर्च करेगा। नियामक आयोग इसकी सच्चाई जानने में जुटा है कि क्या वह यह रकम खर्च कर पाएगा और वास्तव में गाजियाबाद और नोएडा के क्षेत्र में समानांतर लाइसेंस के लिए कितनी लागत की जरूरत होगी। आयोग ने पावर कारपोरेशन से दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की कुल संख्या, उनका कुल भार, उनकी वित्तीय वर्ष 2022-23 में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, एलटी लाइन की किलोमीटर में लंबाई, 11केवी व 33 केवी लाइन की लंबाई, 33 केवी व 11 केवी उपकेंद्रों की संख्या, उनकी क्षमता आदि का विवरण मांगा है। वहीं उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में कल होने वाली सुनवाई में लाइसेंस देने का विरोध करेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि पावर कारपोरेशन इस मामले में चुप्पी क्यों साधे है।

गोमती नगर में आज विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी
गोमतीनगर में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता सुबोध झा ने बताया कि विराजखंड उपकेंद्र के अंतर्गत विनम्रखंड, विराजखंड-पांच में पेड़ों की कटाई छटाई कराई जाएगी। इसी के साथ कल्याणपुर उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे शिवानी विहार, आलोक नगर, सीमांत नगर, राजविहार, कंचन नगर, मायापुरी, गणेश विहार, गायत्रीपुरम, यूनिटी सिटी, वृंदावन विहार, कन्हैया नगर, विजय कुंज, अहिल्याबाई नगर, प्रगति विहार, सुभाष नगर, बजरंग नगर सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।

ये भी पढ़ें - सख्ती: कल तक सचिवों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

संबंधित समाचार