आगरा : जिस जेल में हुई थी फिल्म दसवीं की शूटिंग, वहाँ के कैदियों ने पास की "दसवीं की परीक्षा"
अमृत विचार, आगरा । सेंट्रल जेल में बंद चार कैदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है, जेल में सजा काट रहे दो कैदियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है। हाईस्कूल में फर्स्ट डिवीजन पास होने वाला वीरू हत्या के मामले में सजा काट रहा है, जेल में रहकर वीरू ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की और रिजल्ट आने के बाद सेंट्रल जेल में कैदियों ने खुशी जाहिर की और कैदियों ने वीरू को बधाई भी दी।
वीरू फिरोजाबाद का रहने वाला है, हाईस्कूल की परीक्षा में उसने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त हासिल किए हैं, वीरू के अलावां फिरोजाबाद के जीतेन्द्र ने भी सेंट्रल जेल में रहकर ण की परीक्षा दी। जितेंद्र लड़की से शादी के लिए अपहरण और रेप के मामले में केंद्रीय कारागार में सजायाफ्ता है, और इस बार उसने हाइस्कूल में 63.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
वहीं हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद केरन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, वह एत्मादपुर का रहने वाला है। उसने 48 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं केरन के साथ शिकोहाबाद के कमल ने भी सेंट्रल जेल में रहकर इंटर की परीक्षा दी थी। कमल को 42% अंक मिले हैं, वह दहेज हत्या के मामले में सजायाफ्ता है।
जेल कर्मचारियों ने कैदियों को मिठाई खिलाकर दी बधाई
कैदियों के परीक्षा पास करने पर जेल कर्मचारियों ने बधाई दी और मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया। जानकारी के लिए बता दें कि आगरा की सेंट्रल जेल में फिल्म दसवीं की शूटिंग हुई थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने जेल में रहते हुए पढ़ाई की और हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। फिल्म की शूटिंग कैदियों के लिए मिसाल बन गई।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : 12वीं की मेधावी छात्रा को किया सम्मानित
