रायबरेली: KV में मनाया गया तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा उत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिवगढ़ /रायबरेली, अमृत विचार। केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा उत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें रस्साकशी, दौड़, शतरंज, कैरम, टेनिस बॉल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। बाल क्रीड़ा उत्सव के अन्तर्गत प्राथमिक कक्षाओं में कैरम, रस्साकसी, डॉज बाल व 50 मीटर दौड़ की गतिविधियां कराई गई। 

कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए शतरंज, टेबल टेनिस, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्साकसी एवं कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। इसके साथ ही गतिविधियों में विद्यालय के चारों सदन शिवाजी, टैगोर, अशोका व रमन सदन ने प्रतिभाग किया। बाल क्रीडा महोत्सव के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से शरीर स्वस्थ और मन तरोताजा रहता है। खेल प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं में टीम भावना का सृजन करती हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक महेश शुक्ला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : परीक्षा परिणाम के बाद बदल गया है बच्चे का व्यवहार, तो सावधान हो जायें माता-पिता

संबंधित समाचार