पीलीभीत: भैया... कौन सी क्वालिटी के गरीब हो, यह भी बता दो..आखिर किस पर साधा राज्यमंत्री ने निशाना
पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा सांसद वरुण गांधी की ओर से दिए गए चप्पल उठाने की औकात...वाले बयान के बाद शुरू हुई जनप्रतिनिधियों की जुबानी जंग जारी है। इसे लेकर लगातार नए वीडियो सामने आ रहे हैं। अब राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल संजय सिंह गंगवार का एक और बयान सामने आया है। यह बयान नौगवां पकड़िया नगर पंचायत से भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के समर्थन में हुई जनसभा के दौरान दिया गया है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। किसी का नाम तो राज्यमंत्री ने नहीं लिया है, लेकिन चर्चाएं हर तरफ सांसद से जोड़कर ही हो रही है।
राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पहले चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार में चलाई जा रही विकास की योजनाएं गिनाई। कानून व्यवस्था को लेकर यूपी में अपनाई जा रह जीरो टॉरलेंस की नीति पर भी खुलकर बोले। उसके बाद उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता ऐसे हैं जिन्होंने माहौल बिगाड़ने का काम किया है। अब कहते हैं कि हम गरीब है तो गरीबी की परिभाषा इस मंच से वह उनसे पूछना चाहते हैं कि गरीब आदमी की मां बीमार होती है तो क्या हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए दिल्ली जाती है क्या? जनता से पूछा कि यह बताइए कितने गरीबों की मां इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से गई? किसी की नहीं गई न...।
फिर बोले कि तो भैया कौन सी क्वालिटी के गरीब हो, यह भी पीलीभीत की जनता को बता दो। वह यही हीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आप भी पूछिएगा कि सिवाए पीलीभीत के लोगों को अपमानित करने के अलावा, 28 साल में कोई 28 काम पीलीभीत के लिए किए हों तो बता दें मुझे। बोले- आज अगर एक गरीब की बेटी और गरीब का बेटा आगे बढ़ रहा है। पीलीभीत का बेटा सेवक बन रहा है तो चप्पल याद आ जाती है।
बोले- छत्रपति शिवाजी का वंशज हूं, यह शहीद मंगल पांडेय की पावन भूमि है। यहां सबको सम्मान देना सिखाया जाता है। स्वाभिमान और सम्मान के खिलाफ अगर पीलीभीत वालों के लिए कोई बोलेगा तो ऐसी गोरी चमड़ी वालों को उखाड़ देंगे। यह कहते हैं चप्पल उठाने वाले। इनको 2017 के चुनाव में पीलीभीत की जनता ने औकात दिखा दी थी। इन्होंने चारों सीटों पर विरोध किया था। फिर 2022 के चुनाव में जनता ने कमल रूपी ऐसी चप्पल मारी कि जिसका दर्द आज भी उन्हें एहसास होता है। कहा कि इस चुनाव में भी यह आगकर भाई से भाई को लड़ाने का काम करेंगे। कल आए थे संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों को धन वितरित करके गए हैं। अरे भाइयों ये पूरे देश का धन इसी परिवार के पास है। इन्हीं परिवारों के पास है। ये गरीब आदमी को आगे नहीं बढ़ना देना चाहते।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: उधार मांगे खीरे तो ठेले वाले ने दांत से काट दिया कान, रिपोर्ट दर्ज
