नीतीश कुमार के करीबी रहे अजय आलोक BJP में शामिल, विरोधियों पर हमला करने में हैं माहिर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और पूर्व जदयू (JDU) नेता अजय आलोक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अजय आलोक ने केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल मौजूदगी में  बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। 

इस दौरान भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं जो बिल्कुल सही है। उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा...अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए उन्होंने संशोधन किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं जिसके मुखिया मोदी जी हैं। अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मुखर प्रवक्ता रहे अजय आलोक को पिछले साल जून में प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। जेडीयू से निलंबन के करीब 10 महीने बाद अब अजय आलोक ने अपने लिए नया सियासी ठिकाना तलाश लिया है। अजय आलोक अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं।

गौरतलब है कि जेडीयू ने जून 2022 में तत्कालीन प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, विपिन कुमार और समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज के साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने 18 राज्यों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन, Radio संपर्क को मिलेगा बढ़ावा 

संबंधित समाचार