बरेली: लोट्स इंस्टीट्यूट के चेयरमैन को गोली मारने वाला छात्र और उसका दोस्त गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। लोट्स इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को गोली मारने वाला बीफार्मा तृतीय वर्ष का छात्र श्रेष्ठ सैनी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। साथ ही ब्रह्मपुरा थाना प्रेमनगर निवासी उसके दोस्त सक्षम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

बता दें कि श्रेष्ठ सैनी को कॉलेज से रेस्टीकेट कर दिया गया था, जिस कारण उसने चेयरमैन पर जानलेवा हमला किया था। घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार हो गया था। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। आज उसे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऑफिस में घुसकर मारी थी गोली 
चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को बुधवार दोपहर उनके कॉलेज परिसर स्थित ऑफिस में गोली मार दी गई थी। गोली उनके दाहिने गाल को रगड़ते हुए निकल गई। उन्हें भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। 

10 हजार रुपए में खरीदा था तमंचा
3 दिन पहले श्रेष्ठ सैनी ने ब्रह्मपुरा में रहने वाले अपने दोस्त सक्षम से 10000 रुपए में तमंचा खरीदा था। उसके एक दिन बाद उसने कॉलेज में घटना को अंजाम दिया और उसके बाद से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सक्षम को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों पर विधिवत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला, महिला ने की SSP से शिकायत

संबंधित समाचार