अयोध्या : 23 मामलों में आरोपी जिलाबदर पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिले की महाराजगंज थाना पुलिस ने एक जिलाबदर को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शख्स थाने के टॉप 10 की सूची में शामिल है और इसके खिलाफ कुल 23 अभियोग पंजीकृत मिले हैं। शनिवार को महराजगंज थाना प्रभारी अनुपम मिश्र ने बताया कि अभियान में पूरा बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामप्रकाश मिश्रा की पुलिस टीम ने  मोहर्रमपुर अरती रसूलाबाद मार्ग से 31 वर्षीय मुन्ना सिंह निवासी मोहर्रमपुर अरती थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया है।

trtrtrtr

जामा तलाशी में उसके पास से एक 32 बोर पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। अपराध में इसकी सक्रियता को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर कर रखा है। उन्होंने बताया कि थाने के टॉप टेन की सूची में शामिल मुन्ना के खिलाफ महारजगंज व रौनाही थाने समेत पूराकलंदर थाने में हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट, आबकारी व आयुध अधिनियम समेत गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर का कुल 23 अभियोग पंजीकृत मिला है। ताजा प्रकरण में उसके खिलाफ आयुध अधिनियम तथा आदेश के उललंघन को लेकर गुंडा एक्ट के तहत नामजद केस दर्ज करवा चालान किया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : सुग्रीव किला के पास बने आधुनिक शौचालय में भी गंदगी

संबंधित समाचार