अयोध्या : सुग्रीव किला के पास बने आधुनिक शौचालय में भी गंदगी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । सार्वजनिक शौचालयों की हालत खस्ता हो चुकी है। मणिरामदास छावनी के पास बना सुलभ शौचालय तो बदहाल पड़ा ही था अब एक और आधुनिक सार्वजनिक शौचालय की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सुग्रीव किला के निकट पुराने बस अड्डे पर नवनिर्मित आधुनिक सार्वजनिक शौचालय के मंडलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय में साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर दोनों अधिकारियों ने शौचालय को रोजाना कई बार साफ करने और हमेशा साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया है।

श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट को सौंपे 30 व्हीलचेयर्स

मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी, नगर आयुक्त विशाल सिंह ने इससे पहले अयोध्या क्रूज लाइन द्वारा प्राप्त 30 व्हीलचेयर्स को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन हेतु आने वाले दर्शनार्थियों के लिए स्थापित सहायता केंद्र (संचालित-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट) को प्रदान किया गया। ये व्हीलचेयर्स श्रद्धालुओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रतिनिधि गोपाल भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - मिर्जापुर : शिक्षक ने की छात्रा से छेड़खानी, वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित समाचार