मिर्जापुर : शिक्षक ने की छात्रा से छेड़खानी, वायरल हो रहा वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, मिर्जापुर । मिर्जापुर के एक कॉलेज में एक टीचर का छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल रहा है, इस वीडियो में छात्रा चीख रही है, चिल्ला रही है। वो कह रही है कि, अब छोड़ दीजिए सर, अब छोड़ दीजिए सर। यह वायरल वीडियो देखकर लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इस वायरल वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए पुलिस से तुरंत संज्ञान लेने को कहा है। इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए मिर्जापुर पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार भी कर लिया है।

ट्विटर पर @YadavArunesh द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कहा गया है, कि 'हमारे प्रदेश का दुर्भाग्य है बलात्कारियों को फ्री छूट मिली हुई है, आईटीआई कॉलेज का यह वीडियो वायरल हो रहा है। एक टीचर किस प्रकार से छात्रा के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करता दिख रहा है।' उन्होंने अपने इस ट्वीट में @Uppolice को टैग करते हुए लिखा है, 'कृपया संज्ञान लें'..

ये भी पढ़ें - वाराणसी : बनारसी ठंडाई को विश्व पटल पर ले जाने की कोशिश, मिल सकता है जीआई टैग

संबंधित समाचार