बरेली: जमीन बेचने के नाम पर सेवानिवृत्त सैनिक से 11.80 लाख की ठगी, SSP के आदेश पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में अशोक नगर निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर 11.80 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अशोकनगर निवासी बादाम सिंह ने बताया कि वह सेवानिवृत्त सैनिक हैं। एक वर्ष पहले उनके पास आबिद हुसैन निवासी एजाजनगर गौटिया और इस्माइलपुर थाना भुता निवासी सादिक और सुरेन्द्र अपने साथ नासिर उर्फ बबलू को लेकर आए और कहा कि इनके पिता की जमीन उदयपुर जसरथपुर थाना बिथरी चैनपुर में है। जिसे वह बेचना चाहते हैं।

जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में तय हो गया। 7 फरवरी 2022 को 11.80 लाख रुपये देकर इकरारनामा करा लिया और कहा कि 10 माह बाद बैनामा कर देंगे। खतौनी निकलवाने पर पता चला कि शाकिर खां ने अपनी जमीन सगे बेटे जाकिर खां को दान कर दी है। रुपये मांगने पर आरोपियों जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आबिद हुसैन, सादिक, सुरेन्द्र, नासिर उर्फ बबलू, नाजरीन, तौहीद खां और जाकिर खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चों पर न थोपें अपने मन की बात, उनके अनुसार करने दें विषय का चयन

संबंधित समाचार