बरेली: नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, जमकर हंगामा...इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में संचालित एक नर्सिंग होम में प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। प्रसव के बाद अचानक रक्तस्त्राव शुरू होने से  महिला की मौत हो गई। पीड़ित पति ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर नर्सिंग होम मे हंगामा भी किया। 

परिजनों ने अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात क्षेत्र के गांव नौगवां घाटमपुर निवासी रामवती को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने थाना क्षेत्र के गांव सोराहा स्थित अलीशा नर्सिंग होम मे भर्ती कराया। जहां हॉस्पिटल संचालक व डॉक्टरों ने बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। ऑपरेशन के बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

जन्म के बाद महिला के रक्त स्राव शुरू हो गया। जिससे महिला की मौत हो गई। मौत के बाद नर्सिंग होम से  पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस बरेली भेज दिया। रामवती की मौत से गुस्साए परिवारजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान नर्सिंग होम में लगा शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हंगामे की सूचना पर सीओ मीरगंज हर्ष मोदी, क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। किसी तरह परिजनों को शांत कराया। उसके बाद नायव तहसीलदार ममता ने भी पहुंच कर जांच की। पति ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही के चलते पत्नी की मौत हो गई है।

परिजनों ने बताया कि मृतिका की एक साल पहले ही थाना फतेहगंज के घाटमपुर गांव में हुई थी, जिसका मायका भोजीपुरा के हंसा गांव का है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार