UP Nikay Chunav 2023 : मतदान संपन्न कराने 17 बसों से रवाना हुए 717 होमगार्ड जवान  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। प्रदेश में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को जनपद से होमगार्ड के 717 जवान 17 बसों से विभिन्न जनपदों के लिए रवाना हुए। वहीं पुलिस के जवान और अधिकारी मंगलवार को रवाना होंगे। पुलिस बल को संबंधित जनपदों तक ले जाने और लाने के लिए रोडवेज ने कुल पांच बसें उपलब्ध कराई हैं।  

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए परिवहन निगम के अयोध्या डिपो से कुल 22 बसों की मांग की गई थी। इन बसों से पुलिस और होमगार्ड जवानों को पहले चरण में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के तहत आयोजित मतदान को संपन्न कराने के लिए विभिन्न जनपदों को भेजा जाना है। मांग के अनुरूप रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने सोमवार की सुबह जिला कमांडेंट होमगार्ड को परिवहन निगम की स्टाफ के साथ 17 और पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को 5 बसें उपलब्ध करवा दी। 

इसके बाद होमगार्ड विभाग की ओर से जिले भर से ड्यूटी में लगाए गए होमगार्ड जवानों की आमद दर्ज कर प्रभारियों के साथ 13 बसों से 564 होमगार्ड जवानों को जिला गोरखपुर, 2 बसों से 100 होमगार्ड जवानों को जिला उन्नाव, 30 जवानों को एक बस से जिला कुशीनगर और 23 जवानों को एक बस से देवरिया के लिए रवाना किया गया। होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में ड्यूटी में लगाए गए कुल 717 होमगार्ड जवानों को प्रभारियों के साथ संबंधित जिलों को रवाना किया गया है। जो मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद वापस लौटेंगें।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: भाजपा में बागी हुए बेलगाम, परदे के पीछे भितरघात को लेकर जोड़तोड़ भी जारी

संबंधित समाचार