जनता का आशीर्वाद मिला तो अयोध्या का होगा कायाकल्प : शरद बाबा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जनता का आशीर्वाद मिला तो अयोध्या नगरी का कायाकल्प होगा। नगर के चहुंमुखी विकास के साथ जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। यह बात भाजपा से बागी होकर अपनी धर्मपत्नी को महापौर पद के लिए उतारने वाले मित्रमंच के राष्ट्रीय संयोजक शरद पाठक बाबा ने कही।

बुधवार को जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को शरद पाठक ने धर्मपत्नी अनीता शरद पाठक के साथ अयोध्या महानगर क्षेत्र के नंदापुर, चतुर पांडेय का पुरवा, डड़वा जनौरा और पंडित दीन दयाल नगर वार्ड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से ईवीएम पर शंख का बटन दबाकर आशीर्वाद की अपील की। उन्होंने जनसंपर्क के साथ-साथ लोगों की समस्याओं को सुना और यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया। कहा कि इन वार्डों में लोगों को अच्छी सड़कें और संपूर्ण जलनिकासी की व्यवस्था प्राथमिकता होगी।

इसके अलावा अपना घोषणा पत्र भी वितरण किया। पत्रक के माध्यम से बताया कि जलभराव मुक्त, हाउस टैक्स माफ और संविदा कर्मियों का नियमितीकरण प्राथमिकता होगी। आधुनिक बारातघर का निर्माण और गौशाला में सुधार भी प्राथमिकता में शामिल है। जनसंपर्क अभियान में यश पाठक बाबा, शरद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव, आकाश यादव, ललित शर्मा, अनिल देव पांडे, पवन द्विवेदी, दीपू यादव, पारस नाथ यादव , धर्मराज यादव, दीना नाथ यादव, चंद्रिका तिवारी, श्याम जी भारती, शिवा शर्मा, तुषार, कल्लू पांडे, देशराज यादव, अजीत यादव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बस्ती : किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 22 मई से 10 जून तक ग्राम पंचायतों लगेगा विशेष शिविर

संबंधित समाचार