अयोध्या: बीकापुर में निर्दल प्रत्याशी समेत चार पर मारपीट का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीकापुर/अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी और उनके वाहन चालक व दो अज्ञात समेत चार लोगों के विरुद्ध मारपीट और धमकी की धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है। घटना स्थानीय बीकापुर कोतवाली व नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदुआमाफी वार्ड में गुरुवार देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। 

तेरहवीं संस्कार के निमंत्रण में गए कोतवाली क्षेत्र के अवदान उपाध्याय के पुरवा निवासी नृपेंद्र कुमार उपाध्याय की तहरीर में बताया है कि गुरुवार को उसके गांव के महावीर उपाध्याय की तेरहवीं थी। यहां पर रास्ते में गाड़ियां खड़ी थी। इसे हटाने के लिए उसने कहा तो गाड़ी मालिक निर्दल प्रत्याशी धीरेंद्र उपाध्याय गाड़ी से नीचे उतर कर अपने ड्राइवर तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मारने पीटने लगे।

हल्ला गुहार लगाने पर बड़ा भाई पुष्पेंद्र भी मौके पर आ गए और बीच बचाव करने का प्रयास किए तो उसको भी मारा-पीटा। कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच करने काल्विन अस्पताल पंहुची एसआईटी टीम

संबंधित समाचार