बरेली: सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रविवार को शहर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन है जिसको लेकर नगर निगम अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा हुआ है। बरेली कॉलेज बरेली मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। वह जिस मार्ग से बरेली कॉलेज में प्रवेश करेंगे वहां की व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। ताकि मुख्यमंत्री के काफिले को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। 

आज नगर निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाइन से चौकी चौराहा होते हुए गांधी उद्यान, शहामतगंज ओवरब्रिज, ईट पजाया, डेलापीर और बड़ी मण्डी होते हुए हवाई अड्डा तक अतिक्रमण हटाने एवं विज्ञापन हटाने का अभियान चलाया। बता दें यह अभियान सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया जो देर शाम तक चलाया जाएगा। 

ये भी पढे़ं- बरेली: आलमगिरीगंज में सर्राफा बाजार में लगी आग, लाखों का नुकसान

 

संबंधित समाचार