सिनेमाघरों के अब OTT पर रिलीज होगी सामंथा रुथ स्टारर 'शाकुंतलम'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' अमेजन प्राइम वीडिय़ो पर 12 मई को स्ट्रीम होगी। सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म कालिदास के मोस्ट पॉपुलर नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर आधारित थी। गुनशेख द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'शाकुंतलम' की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जायेगी।

 कहा जा रहा है कि फिल्म 'शाकुंतलम' अमेजन प्राइम वीडिय़ो पर 12 मई को तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी। गौरतलब है कि 'शाकुंतलम' में सामंथा रुथ प्रभु ने शकुंतला का किरदार निभाया है, जबकि मलयालम एक्टर देव मोहन दुष्यंत के रोल में दिखाई दिए हैं। 

वहीं कण्व महर्षि की भूमिका सचिन खेडेकर ने निभाई और दुर्वासा महर्षि की भूमिका मोहन बाबू ने निभाई है। प्रियंवदा और अनुसुइया का रोल अदिति बालन और अनन्या नागल्ला ने प्ले किया है। 

ये भी पढ़ें:- भारत बौद्ध धर्म के जरिये 'लोगों से लोगों के' संपर्क को मजबूत करने का इच्छुक : तरणजीत सिंह संधू

संबंधित समाचार