अमरोहा : धनौरा के सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने की कुपोषित बच्चों के सुधार की समीक्षा

अमरोहा, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को हुई जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने स्तनपान की दर में वृद्धि व शिशु मृत्य दर में सुधार और कुपोषित बच्चों में सुधार के संबंध में समीक्षा की। पोषण ट्रैकर डाटा फीडिंग व गर्भवती धात्री महिलाओं के लिए उपलब्ध कराए गए राशन का वितरण सन्तोषजनक न करा पाने, प्रगति कम होने में धनौरा सीडीपीओ के तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के डीएम ने निर्देश दिए। अपने विभागीय दायित्वों में लापरवाही करने में जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारियों से जानकारी ली। डीएम ने कहा कि आगामी बैठक में स्थिति में सुधार न आने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र, मुख्यमंत्री सुपोषण घर-पोषण पुनर्वास केन्द्र में आरक्षित बेड के सापेक्ष अधिक से अधिक बच्चों को भर्ती कराया जाए। भर्ती एवं उपचारित सभी बच्चों का शत प्रतिशत फालोअप भी कराएं।

 पुष्टाहार के उठान तथा वितरण कार्य का शत-प्रतिशत व सही ढंग से प्रत्येक पात्र को मिले। जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्टाहार वितरण के बारे में अनिवार्य रूप से सीडीपीओ से फीड बैक लें। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को अभियान चला कर एनआरसी में भर्ती कराया जाए। उन्हें पूरक पोषाहार उपलब्ध कराकर स्वस्थ किया जाए, जो बच्चे कमजोर हैं, कुपोषित हैं, उन्हें गंभीरता के साथ चिह्नांकन किया जाए। इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ अमरेन्द्र प्रताप, सीएमओ डॉ. राजीव सिंघल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अन्य सम्बन्धित अधिकारी, डॉक्टर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: घेराबंदी के दौरान हुई शावक की मौत, दो तेंदुए भागे

संबंधित समाचार