अयोध्या में रामलला की मूर्ति के लिए उपयुक्त पत्थर की तलाश कर रहे मूर्तिकार : ट्रस्ट
अमृत विचार, अयोध्या । राम जन्मभूमि पर मंदिर की छत की ढलाई का कार्य गर्भगृह को छोड़कर जून के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। दूसरी ओर रामलला की मूर्ति के लिए मूर्तिकार मंथन कर रहे हैं। नेपाल सहित कर्नाटक से आए पत्थरों को परखा जा रहा है। 15 मई के बाद मूर्तिकार अयोध्या पहुंच जाएंगे। ट्रस्ट का कहना है कि जब तक उपयुक्त पत्थर नहीं मिल जाएगा। पत्थरों की तलाश जारी रहेगी।
राममंदिर के ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि पत्थर ऊपर से तो ठीक ही लगते हैं, लेकिन उनकी आंतरिक स्थिति कटिंग के बाद ही पता चलती है। अभी तक जो पत्थर आए हैं, उन पर मूर्ति निर्माण को लेकर अभी सहमति नहीं बन सकी है। वहीं दूसरी तरफ रामसेवकपुरम में चल रहे पत्थरों के परीक्षण को लेकर मूर्तिकार विपिन भदौरिया बताते हैं कि कर्नाटक से लाई गई श्यामशिला को कटिंग करने के लिए पहले रोप कटर का प्रयोग किया जा रहा था, लेकिन इससे पत्थरों की कटिंग सही नहीं हो पा रही है। इसलिए अब कार्यशाला में लगे पत्थर कटर मशीन से ही काटे जाएंगे।
ये भी पढ़ें - बलरामपुर : एटीएस की टीम ने एक संदिग्ध से की पूँछताछ, फिर बाद कर छोड़ा
