पहलवानों के समर्थन में बोले टिकैत, कहा- सरकार 15 दिन में करे समाधान...नहीं तो लंबा चलेगा आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मामले का अगर 15 दिन में समाधान नहीं किया गया,तो 21 मई को खापों की यहाँ पंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा।

टिकैत ने खापों की पंचायत के बाद संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि पहलवानों के मामले का सरकार ने अगर 15 दिन में समाधान नहीं किया गया, तो 21 मई को खापों की यहाँ पंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर दिन खाप पंचायत से लोग यहां आएंगे और दिनभर आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा, सबको तैयार रहना चाहिए।

बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा इस आंदोलन को पहलवानों की समिति ही चलायेगी और हमलोग बाहर से समर्थन करेंगे। टिकैत ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है। यह बेटियों का मामला है, इसमें सभी दल के लोग शामिल है।

ग़ौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के खाप पंचायत नेता यहाँ जंतर-मंतर पर आज पंचायत की और सरकार को 15 दिनों में समाधान निकालने का अल्टीमेटम दिया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कर्नाटक को भारत से अलग करने की वकालत कर रही है: PM मोदी

संबंधित समाचार