मुरादाबाद : जमीनी विवाद में हेड कांस्टेबल के बेटे व भाई के बीच फायरिंग, दोनों घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बरेली में तैनात एक हेड कांस्टेबल का पुत्र और भाई रविवार रात एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। पुरानी रंजिश में दोनों ने एक दूसरे को निशाना बनाकर गोलियों की बौछार कर दी। फायरिंग में दोनों घायल हो गए। दोनों  का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा व कारतूस का खोखा बरामद किया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर हत्या का प्रयास करने के आरोप में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

कटघर थाना क्षेत्र में कमला विहार पीतलबस्ती के रहने वाले अवधेश शर्मा यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तैनाती फिलहाल बरेली में है। पुलिस के मुताबिक अवधेश शर्मा व उनके तहेरे भाई अखिलेश शर्मा का मकान आसपास है। दोनों पक्षों के बीच पहले से ही रंजिश चल रही है। दोनों पक्ष पहले भी एक दूसरे के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करा चुके हैं। अखिलेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे वह अपने परिवार के साथ दरवाजे पर खड़े थे।

तभी उनका भतीजा अंकित शर्मा उर्फ पुत्र अवधेश शर्मा अपने साथी अनुरूध पुत्र विश्वप्रताप सिंह निवासी पीतलबस्ती व नितिन पुत्र हंशराज सिंह के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचा। गाली गलौज करते हुए तीनों आरोपियों ने अखिलेश शर्मा व उनके परिवार पर फायर झोंक दिया। जान बचाने की कोशिश में वह अपने घर में जा छिपे। आरोपियों ने छत के रास्ते घर में फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक गोली अखिलेश शर्मा के पैर में लगी। जबकि अंकित शर्मा उर्फ मोंटी ने तहरीर देकर बताया कि वह बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था। तभी अखिलेश शर्मा व उनके पुत्र रचित शर्मा ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर अखिलेश शर्मा व रचित शर्मा ने जान से मारने की नीयत फायर झोंक दिया। दाहिने पैर में गोली लगने से अंकित घायल हो गया।

दोनों पक्षों के बीच कई चक्र गोली चली। गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच घटना की जानकारी कटघर पुलिस को लगी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ कटघर शैलजा मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कटघर राजेश सिंह सोलंकी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। गोली से घायल चाचा भतीजे को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल भेजा। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई। मौके से गोलियों के खोखे बरामद हुए। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। दोनों ही पक्ष एक ही परिवार के सदस्य हैं। आरोपियों से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है।

दो दिन पहले ही जेल से निकला था रचित
मुरादाबाद, अमृत विचार : हत्या के प्रयास का आरोपी व अखिलेश शर्मा का पुत्र रचित शर्मा महज दो दिन पहले ही जेल से छूट कर घर लौटा था। कटघर थाना प्रभारी राजेश सिंह सोलंकी के मुताबिक रचित शर्मा पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। मृतक के भाई पर तमंचे से फायर झोंकने के आरोप में रचित को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेजा था। जेल से निकलने के महज दो दिन बाद ही चचेरे भाई के साथ आरोपी ने गोलीबारी की। पुलिस रचित की तलाश में जुटी है। रचित फिलहाल फरार बताया जा रहा है। दोनों ही मुकदमे के आरोपी अखिलेश शर्मा व अंकित उर्फ मोंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: नाबालिग बेटों ने सौतेली मां और मामा के साथ मिलकर की थी SDM के चालक की हत्या, हुआ खुलासा

संबंधित समाचार