बरेली: वार्ड 2 में बसपा और भाजपा उम्मीदवार में झगड़ा, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
बरेली, अमृत विचार। वार्ड नंबर दो में भाजपा महिला उम्मीदवार और बसपा उम्मीदवार के बीच झगड़ा हो गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसपा उम्मीदवार को हिरासत में ले लिया है।
वार्ड नंबर दो के बूथ संख्या 16 पर दोपहर के समय भाजपा उम्मीदवार गरिमा अग्रवाल जाकर बैठ गईं। जिस पर बसपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने एतराज किया और हंगामा शुरू कर दिया। दोनों के बीच वहीं पर झड़प हो गई और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया और उसे थाना बरादरी ले गई।
ये भी पढे़ं- बरेली: मतदाताओं की लंबी कतारें, तेज गर्मी से हुए परेशान
