बरेली: वार्ड 27 में हर घर से वोटरों के वोट हुए गायब, मतदान का प्रतिशत घटा
बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज बरेली जिले में मतदान किया जा रहा है। जिसको लेकर सीबीगंज क्षेत्र के अधिकतर वार्ड में हर घर से वोटरों के वोट कटे हुए हैं जिसके चलते मतदान का प्रतिशत धीमी गति से चल रहा है। वहीं वोट नहीं आने से वोटर काफी निराश नजर आ रहे हैं।
नगर निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो रहा है। नगर निगम के वार्ड नंबर 27 के मथुरापुर खना गोटिया, वंडिया टूलिया गांव में अधिकतर घरों से लोगों के वोट इस बार चुनाव में नहीं आए हैं। बड़ी उत्साह के साथ मतदान करने के लिए प्रत्याशियों के बिस्तर पर पहुंचे मतदाता वोट नहीं आने पर निराश नजर आए।
सुबह 6 बजे से ही मतदान स्थल पर पहुंच गए वोटर
नगर निकाय चुनाव में वोटर वोट करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सुबह 6 बजे से ही लोग गांव में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंच गए लेकिन वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जिसके चलते मतदान करने आए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा।
ये भी पढे़ं- बरेली: मतदाताओं की लंबी कतारें, तेज गर्मी से हुए परेशान
