रायबरेली: स्कूल से वापस जा रहे बच्चों पर मासूम ने फेंका केमिकल, चार झुलसे
अमृत विचार, रायबरेली। विद्यालय से छुट्टी होने के बाद वापस अपने घर जा रहे चार स्कूली बच्चों पर एक सर्राफा दुकान पर बैठे व्यवसाई के मासूम ने भूलवश केमिकल फेंक दिया। जिससे चारों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला मिल एरिया कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज हरदासपुर का है। इस बाजार में एक सर्राफा दुकान के व्यापारी का पांच साल का बेटा दुकान पर बैठा हुआ था। जहां पर आभूषण साफ करने का केमिकल रखा था। मासूम बच्चे ने भूलवश उस केमिकल को उठाकर दुकान से बाहर फेंक दिया। उसी समय विद्यालय बंद होने के कारण कुछ बच्चे वापस अपने घर जा रहे थे। मासूम द्वारा फेंका गया केमिकल इन बच्चों के ऊपर गिरा। जिससे स्कूली बच्चे हसन अली, तबस्सुम, आरिफ, हुसैन झुलस गए और मौके पर गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों ने पहुंचकर बच्चों को उठाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घायल बच्चों में दो हसन अली और तबस्सुम की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि यह घटना भूल बस हुई है। दो बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें:- हरदोई: CBSE इंटर का निकला परिणाम, सिद्धांत प्रजापति ने किया टॉप
