मुरादाबाद: खाते में वापस लौटी जब ठगी की रकम तो खाताधारकों के खिले चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

साइबर टीम के प्रयास से चार पीड़ितों का शतप्रतिशत धन वापस, खाताधारकों को सतर्क व सजग रहने की दी सलाह

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिरदर्द बन चुके साइबर क्राइम को लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। फिर भी ठगों के जाल में फंसने से खाताधारक खुद को रोक पाने में विफल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ठगी के शिकार लोगों में अधिकांश पढ़े लिखे खाताधारक हैं। ऐसे ही चार खाताधारकों के चेहरे पर शुक्रवार को तब मुस्कान बिखर गई, जब उन्हें पता चला कि साइबर ठगों के चंगुल में फंसी उनकी शतप्रतिशत धनराशि खाते में वापस आ गई है। साइबर क्राइम पुलिस की सफलता के कारण पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

पुलिस कार्यालय के मुताबिक बिलारी कस्बा स्थित हर्षनगर निवासी दिनेश सिंह इंजीनियर हैं। अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर काल कर क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट को कहा। फिर एनी डेस्क एप उनके मोबाइल फोन में डाउन लोड करा दिया। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से 1,39,000 रुपये निकाल लिया। जबकि मूंढापांडे थाना क्षेत्र में नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर नौकरी करने वाले निखिल सिंह से एक अज्ञात व्यक्ति ने ओटीपी हथियाकर उन्हें 20,500 रुपये का चूना लगा दिया।

 नागफनी थाना क्षेत्र में चार खंभा रोड बंगला गांव निवासी सोनू से मोबाइल फोन पर संपर्क कर ठगों ने एनी डेस्क एप के माध्यम से 25,800 रुपये की ठगी की। उधर, कटघर में वीर शाह हजारी निवासी बबलू पुत्र राजबहादुर सक्सेना से अज्ञात व्यक्ति ने ओटीपी हथिया कर उन्हें 80,000 रुपये का चूना लगाया। चारों पीड़ितों ने ठगी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। चारों पीड़ितों की शतप्रतिशत धनराशि वापस उनके खाते में आ गई। 

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने खाताधारकों से इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने व गुप्त सूचनाएं अनभिज्ञ लोगों को साझा न करने की सलाह दी। बताया कि साइबर ठगी की दशा में मोबाइल नंबर 7839876646 व साइबर सेल नंबर 9454401742 पर घटना की जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर ठगी की जानकारी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सिंचाई विभाग के जेई को ठगों ने लगाया 3.83 लाख का चूना

संबंधित समाचार