बस्ती : नर्सेज फेडरेशन की प्रदेश उप महामंत्री बनी नीलम चौधरी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र बस्ती में प्रशिक्षक पद पर कार्यरत नीलम चौधरी को ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन का प्रदेश उप महामंत्री घोषित किया गया है। रविवार को टीबी हास्पिटल के पीछे स्थित एनएमटीसी सेंटर पर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

नीलम चौधरी ने बताया कि नर्सेज के हक, सम्मान व सुरक्षा की लड़ाई को मजबूत करने की दिशा में उनका पूरा प्रयास होगा। नर्सों को सम्मान और अधिकार मिले इस दिशा में फेडरेशन की ओर से धरातल पर कार्य को विस्तार दिया जाएगा। स्वागत करने वालों में माधवी पांडेय, डाली सिंह, नीलम वर्मा, प्रियंका सिंह, अनुकृति सिंह, काजल, खुशबू, समीक्षा, कंचन, अनामिका आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - एक सांप को मारा तो घर में घुस आया सांपों का झुंड, परिवार का रहना हुआ दुश्वार  

संबंधित समाचार