उन्नाव में मां के साथ दवा लेकर लौटी मासूम को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव के आसीवन थानाक्षेत्र के टिकाना गांव में बेकाबू ट्रक ने छह वर्षीय मासूम को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद मौके से भाग रहे चालक व खलासी को ग्रामीणों ने एक किमी दौड़ाने के बाद दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।  

लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग स्थित टिकाना गांव निवासी अलीजा (5) पुत्री अहमद अपनी मां के साथ दवा लेने तकिया गई थी। वहां से ई-रिक्शा से लौटने के बाद वह उतरी ही थी कि बांगरमऊ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक व क्लीनर गाड़ी छोड़कर भागने लगे।

जिन्हें ग्रामीणों ने एक किमी तक पीछा करने के बाद पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। एसओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। चालक व क्लीनर को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा- नगरों से थोड़ा बाहर की सीटों पर बुरी तरह हारी भाजपा

संबंधित समाचार