बरेली: फोटो एडिट कर फर्जी मुकदमा कराया दर्ज, जांच की लगाई गुहार
बरेली,अमृत विचार। थाना बहेड़ी निवासी महिला ने अभियुक्तों पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने और फोटो एडिट कर पेश करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को महिला ने एसएसपी से मामले की सही तरीके से जांच कराने की मांग की है।
थाना बहेड़ी के खजुरी खेड़ा निवासी महिला ने बताया कि 13 मई को उसने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद अभियुक्तों ने धनदेई के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। महिला ने बताया कि धारा 452 को छोड़ कर सारी धाराएं गलत हैं। महिला के बेटे को फंसाने के उद्देश्य से आरोपियों ने उसके बेटे का तमंचे के साथ फोटो को एडिट कर पेश किया गया है। जबकि आरोपियों का यही फोटो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। मंगलवार को पीड़ित महिला ने एसएसपी से निष्पक्ष सही तरीके से जांच कराने की मांग की है।
ये भी पढे़ं- बरेली: ब्रह्मदेव मंदिर की मठिया और पीपल का पेड़ हटाने पहुंची BDA की टीम का लोगों ने किया विरोध
