बस्ती: बीएसए ने किया परिषदीय विद्यालय के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण, कहा- ऑपरेशन कायाकल्प से बदल रही सूरत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोउद्धार का गुरुवार को बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने लोकार्पण किया। बीएसए ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प से परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदल रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने विद्यालय प्रांगण की प्रशंसा करते हुए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।

अध्यक्ष सदर शैल शुक्ल ने उपस्थित अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों में पठन- पाठन की गुणवत्ता की सराहना की। साथ ही बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। कार्यक्रम को सूर्यप्रकाश शुक्ल सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ सदर के मंत्री विजय प्रताप वर्मा ने किया।

इस अवसर पर बीइओ सदर विनोद त्रिपाठी, सभासद शिव नरायन चौधरी, पूर्व प्रधान अशर्फी लाल गुप्ता, ब्लॉक उपाध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय और सचिन शुक्ल, एआरपी अनिल पांडेय, डॉ. रामशंकर पाण्डेय, अविनाश शुक्ल, उमाशंकर, सुनील गुप्ता, पूजा मिश्रा, राशिदा खातून, ललिता पटेल सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने खाया विषाक्त, हालत गंभीर

 

संबंधित समाचार