संत कबीर नगर : खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुँचते ही होने लगेगा कबीर दास की निर्वाण स्थली का अहसास, बदलने वाली है सूरत

संत कबीर नगर : खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुँचते ही होने लगेगा कबीर दास की निर्वाण स्थली का अहसास, बदलने वाली है सूरत

अमृत विचार, संत कबीर नगर । खलीलाबाद रेलवे स्टेशन का पूरे नौ करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होने वाला है। पूर्वांचल का यह स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित होगा। स्टेशन परिसर में कबीर दास के कृतित्व प्रतिबिंबित होंगे, जो कि लोगों के आकर्षण का केन्द्र होगा। यात्रियों को स्टेशन पर कदम रखते ही कबीर दास की निर्वाण स्थली का अहसास होने लगेगा, साथ ही उच्चस्तरीय सुविधाएं भी मिलेंगी।

इसके लिए लखनऊ मंडल प्रशासन ने मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है। चरणबद्ध तरीके से स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। स्थानीय कला और संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्लेटफार्म उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैश होगा। कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, उन्नत लाइटिंग, फसाड, डिजिटल घड़ी, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, तथा विभिन्न यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : चूहे के तार कुतरने से अलमारी में उतरा करंट, देवर-भाभी की मौत