पीलीभीत: तालाब में मछली पकड़ते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत: तालाब में मछली पकड़ते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत, अमृत विचार। नाव में सवार तालाब में मछली पकड़ने के दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आकर श्रमिक को करंट लग गया। एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को भी झटका लगा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चेयरमैन पति ने भी पहुंचकर गमगीन परिवार को ढांढस बंधाया। 

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवां पकड़िया गांव के निवासी 45 वर्षीय भगवत सरन पुत्र मेवाराम मजदूरी करते थे। इसके अलावा बरहा रोड पर मछली बेचते थे। शुक्रवार दोपहर को वह कई अन्य श्रमिकों के साथ मंडी समिति परिसर स्थित तालाब में मजदूरी पर मछली पकड़ने गए थे। करीब आधा दर्जन लोग नाव पर सवार थे। तालाब के ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा था। इस दौरान श्रमिक बिजली के तार की चपेट में आ गए। भगवत सरन को करंट लगते ही खलबली मच गई। बचाने के प्रयास में साथी श्रमिक अमखेड़ा निवासी देवदत्त को भी करंट का झटका लगा। शोर मचाकर लोगों को जमा किया। 

उसके बाद आनन-फानन में भगवत सरन को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी जगत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीछे से नौगवां पकड़िया नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन संदीप कौर के पति संतोख सिंह संधू भी आ गए। जिला अस्पताल में गमगीन परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। उसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ये भी पढे़ं- Pilibhit: संदिग्ध हालात में बेटे की मौत, मां बोली- पिता ने पीट-पीटकर ले ली बेटे की जान 

 

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

PM मोदी जकलियर-कृष्णा नई रेलवे लाइन एक अक्टूबर को राष्ट्र को करेंगे समर्पित 
किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका: टिल्लू
मुंबई से काठगोदाम, कानपुर अनवरगंज के मध्य विशेष ट्रेन का संचालन, इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
संजय गांधी अस्पताल के मुद्दे पर बोले वरुण गांधी- कर्मचारियों की पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं
जॉर्जिया चुनाव में हस्तक्षेप मामले में बुरे फंसे Donald Trump, जमानतदार को भी ठहराया गया दोषी
अयोध्या : स्वच्छता अभियान में एनसीसी कैडेट्स के साथ छात्राओं ने किया श्रमदान 

Advertisement