अयोध्या : हाइवे किनारे और नवीन मंडी क्षेत्र में मिला शव, एक की हुई शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । शुक्रवार को लखनऊ हाइवे किनारे कैंट थाना क्षेत्र और नगर कोतवाली के नवीन मंडी इलाके में शव मिला है। इनमें से अभी केवल एक के ही शिनाख्त हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

कैंट पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे पर कोटसराय गाँव क्षेत्र स्थित साकेत होटल के सामने 40 वर्षीय शख्स पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे पीआरवी 112 दस्ते ने चीता सिपाही शाश्वत सिंह की मदद से अज्ञात युवक को जिला अस्पताल भेजवाया। सुबह 4:30 बजे जिला अस्पताल ले जाने के बाद इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

उधर नगर कोतवाली के नवीन मंडी चौकी क्षेत्र में फल मंडी के पास एक वृद्ध के पड़े होने की सूचना पर कांस्टेबल दीपक साहनी ने सुबह 7:20 बजे जिला चिकित्सालय पहुँचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाल अश्वनी पांडे ने बताया कि मृतक शराब का आदी था और मंडी में मजदूरी करता था। पोस्टमार्टम तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : आठ महीने का वेतन न मिलने पर भड़के असिस्टेंट प्रोफेसर, हुआ विवाद

संबंधित समाचार