बलिया: सरयू नदी में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सरयू नदी में स्नान करते हुए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव में शुक्रवार दोपहर को मोहित (18) और धीरज (19) सरयू नदी में स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए तथा नदी में डूब गए। 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में गोताखोरों के जरिए तलाश करायी तो शनिवार सुबह दोनों युवकों का शव बरामद हुआ। दोनों युवक उभांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रहने वाले हैं। राजपुर गांव के मोहन प्रसाद गोड ने बताया कि उनका बेटा धीरज और भांजा मोहित किसी रिश्तेदार के यहां डूहा बिहरा गांव गए हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें -अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- भाजपा के झूठे वादों से हर कोई परेशान 

संबंधित समाचार