Pilibhit: प्रशासन ने भाजपा के दबाव में सपा प्रत्याशी को हराया...अब जाएंगे हाईकोर्ट- सपा जिलाध्यक्ष
प्रेस कांफ्रेंस कर सपा जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर लगाए जबरदस्ती हरवाने का आरोप
पीलीभीत, अमृत विचार। जिले की शहर सीट पर भाजपा ने प्रशासन पर दवाब बनाकर सपा प्रत्याशी नसरीन अंसारी को जबरदस्ती हराया है। वोट की गिनती में भी गड़बड़ी की गई है। पांचवे राउंड की मतगणना तक चौथे राउंड की घोषणा नहीं की गई। पार्टी के एजेंटों ने दवाब भी बनाया लेकिन उनकी एक न सुनी गई। कुछ मतपत्र ऐसे भी मिले थे, जिन पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं थे। यह बात सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने एक प्रेस कांफ्रेस में कही।
Pilibhit: प्रशासन ने भाजपा के दबाव में सपा प्रत्याशी को हराया...अब जाएंगे हाईकोर्ट- सपा जिलाध्यक्ष@JagdevSinghJag1 pic.twitter.com/md96EG4tBO
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 20, 2023
उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी को डाले गए वोटों की गिनती भी भाजपा प्रत्याशी के मतपत्रों में मिलाकर की। प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं पर ऐसा भारी दबाव बनाया ताकि सपाई किसी तरह का विरोध न कर सकें। इसके साथ ही यह भी कहा कि एक अफवाह फैलाई जा रही है कि सपा प्रत्याशी के पति ने भारी भरकम पैसा लेकर आत्म समर्पण कर दिया।
इस पर सपा नेता नफीस अंसारी ने कहा कि मतगणना के दौरान डीएम ने मुझे बुलाकर अपने कार्यकर्ताओं के शांत कराने के लिए कहा था। फैलाई जा रही सारी अफवाह बेबुनियाद हैं। अभी किसी की तिजोरी में इतनी दौलत नहीं जो नफीस को खरीद सके। अगर, कोई यह साबित करता है कि मैंने रकम ली है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। मैं चुनाव बेईमानी से हारा हूं, लेकिन टूटा नहीं हूं। मेरे हौंसले अभी भी बुलंद हैं।
कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे और दोबारा मतगणना करवाएंगे। भाजपा का तानाशाही रवैया नहीं चलने देंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर, जिला उपाध्यक्ष कांशीराम, जिला प्रवक्ता अमित पाठक, जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर, सपा नेता महेश पटेल, जियाउलइस्लाम, अकबर अंसारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तालाब में मछली पकड़ते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
