Sultanpur Accident : ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में चालक की मौत, दो गंभीर
सुलतानपुर-अयोध्या हाइवे पर लोहरामऊ आरओबी की घटना
भदैंया/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अयोध्या बाईपास पर लोहरामऊ ओवरब्रिज के निकट कैलाश नगर में ट्रक व ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर ही एक चालक की मौत हो गयी, जबकि क्लीनर सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गये। शनिवार की आधी रात को हुए इस हादसे के बाद करीब दो घंटों तक अयोध्या मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। सूचना के बाद नगर व देहात थाने की पुलिस ने पहुंचकर वाहन को हटवाकर आवागमन बहाल कराया है।
शनिवार की आधी रात करीब एक बजे अयोध्या बाईपास हाइवे के लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज के निकट कैलाश नगर में अयोध्या की ओर गिट्टी लादकर जा रहे ट्रेलर से सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक टकरा गयी। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि क्लीनर व ट्रालर चालक को गंभीर चोटें आई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये और वह पूरी तरह से तहस नहस हो गया।
मृतक ट्रक चालक की पहचान असकुर्रहमान (54) पुत्र अरशद निवासी सिरोही थाना कोखराज जनपद कौशांबी के रूप मे हुई है। वह ट्रक से केला को अयोध्या मंडी मे उतारकर आन्ध्र प्रदेश केला लाने के लिए जा रहा था। दोनों वाहनों मे टक्कर के बाद हाइवे पर आवागमन बंद हो गया तथा दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से दोनों वाहनों को हटवाया तथा मृत चालक को वाहन से बाहर निकाला। जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका है। घटना स्थल पर नगर कोतवाली व देहात कोतवाली की पुलिस रात भर डटी रही ।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : युवक पर धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस
