
Maharajganj Accident: महराजगंज में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल
महराजगंज। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो जाने पर एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
परतावल पुलिस चौकी के प्रभारी विजय दुबे ने बताया कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के कप्तानगंज मार्ग मोड़ पर रविवार की रात तेज रफ्तार से जा रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि मारे गए युवक की पहचान बरवा खास निवासी दीपक (30) के रूप में हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। दुबे ने बताया कि घायल युवक बृजेश (32) को महाराजगंज के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : युवक पर धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस
Comment List