हल्द्वानी: किराए पर दिया सरकारी फुटपाथ, दूसरे ने बना दिया टैक्सी स्टैंड

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कैनाल रोड कॉल टैक्स रोड पर एंगल गाड़ कर कब्जा किए फुटपाथ

सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर की कब्जा मुक्त कराने की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकारी फुटपाथ पर कब्जा कर किसी ने किराए पर उठा दिया तो किसी ने एंगल गाड़ कर निजी पार्किंग बना ली। कैनाल रोड कॉल टैक्स रोड ऐसे तमाम कब्जों का इकलौता उदाहरण और सोमवार को इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर कब्जा खाली कराने की मांग की गई। 

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह कौ सौंपे ज्ञापन में मल्ला चौफुला दमुवाढूंगा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गोस्वामी ने कहा, कैनाल रोड कॉल टैक्स काठगोदाम ऑर्चिड रेस्टोरेंट के पास रोड पैदल चलने वाले फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर लोहे के एंगल गाड़कर निजी पार्किंग बना ली है, जिससे पैदल चलना दूभर हो चुका है।

बच्चे स्कूल जाने व बुजुर्ग व्यक्ति आने-जाने के लिए सड़क का सहारा लेते हैं, ऐसे में बड़ी जनहानि हो सकती है। सुबह-शाम टहलने वालों को भी सड़क पर ही चलना पड़ता है। चूंकि यह रोड अति व्यस्त व शहर के बाईपास का काम करती है, ऐसे हर सेकेंड छोटे-बड़े वाहन इधर-उधर जाते हैं। कुछ लोगों ने फुटपाथ को कमाई का साधन बना लिया है और उसे किराए पर उठा दिया है। 

 

संबंधित समाचार