LDA Action : पांच मंजिला अपार्टमेंट और चार रो-हाउस सील  

बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किया गया था निर्माण

LDA Action : पांच मंजिला अपार्टमेंट और चार रो-हाउस सील  

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिना स्वीकृति के बने व्यवसायिक व आवासीय भवनों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। टीम ने पुलिस बल के साथ कुर्सी रोड पर एक पांच मंजिला अपार्टमेंट व चार रो-हाउस सील कर दिए। बिल्डर द्वारा फ्लैट बेचने का प्रयास किया जा रहा था। 

सोमवार को प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी के नेतृत्व में कुर्सी रोड स्थित एमआर कालोनी ग्राम-मिर्जापुर टीम पहुंची। यहां, चार हजार वर्गफिट में पांच मंजिला अपार्टमेंट बिल्डर साबिया वसीम पत्नी मोहम्मद वसीम अहमद व अन्य द्वारा अवैध रूप से बनाया गया था। इस प्रकरण की सुनवाई विहित न्यायालय में चल रही थी। जहां कोई स्वीकृत मानचित्र नहीं दिया गया और न्यायालय के आदेश पर टीम ने अपार्टमेंट सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अपार्टमेंट के दो फ्लैट में परिवार रहते पाया गया, जिन्हें हटा दिया गया। जबकि अन्य फ्लैट बेचने की तैयारी थी। इसके बाद इन्टीग्रल यूनिवर्सिटी के सामने लगभग चार हजार वर्गफिट के भूखंड में बने चार रो-हाउस भवन सील किए गए। जो बिना मानचित्र स्वीकृत के मोहम्मद ताहिर व अन्य बिल्डर ने बनाए थे।

ये भी पढ़ें -धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर भिड़े महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें क्या कहा..