हरदोई : तालाब से मिट्टी निकाल रहे छात्र की पानी में डूबने से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । घर की लीपाई-पोताई करने के लिए तालाब में मिट्टी निकालने गया 5 वीं का छात्र तालाब में डूब गया। जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घंटों की गई खोजबीन के बाद छात्र के शव को बरामद कर लिया गया। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। इसका पता चलते ही वहां हड़कंप मच गया है।

बताया गया है कि मल्लावां कोतवाली के गढ़ी रसूलपुर निवासी अमित कश्यप का 14 वर्षीय बेटा शोभित गांव के एक निजी स्कूल में 5 वीं का छात्र था। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वह गांव के ही 3-4 छोटे-छोटे बच्चो  के साथ वहां से तकरीबन एक किमी दूर तालाब से मिट्टी निकालने के लिए गया हुआ था। स्थानिय लोग बताते हैं कि शोभित तालाब से मिट्टी निकालने के बाद तालाब में नहाने लगा और इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। उसे डूबता हुआ देख कर तालाब में नहा रहे बाकी बच्चे चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागे। घर पहुंच कर शोभित के तालाब मे डूबने की बात कही। इसका पता चलते ही वहां हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों को साथ ले कर वहां उसके घर वाले पहुंच गए। सभी तालाब मे डूबे छात्र शोभित की खोजबीन करने लगे। कई घंटों की खोजबीन के बाद छात्र के शव को तालाब से बरामद किया जा सका। इस तरह हुई छात्र की मौत की खबर से वहां हड़कंप मच गया, शोभित दो भाइयो में बड़ा था। इस बारे में एसएचओ मल्लावां शेषनाथ सिंह का कहना था कि फिलहाल पुलिस को ऐसी कोई सूचना नहीं है, सूचना आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : अबकी बारिश लेगी अयोध्या के विकास का इम्तिहान, खोदाई के चलते जगह-जगह पटे पड़े हैं नाले और नालियां

संबंधित समाचार