गोरखपुर : माफिया अजीत शाही को रिमांड पर लेगी पुलिस, 25 मई तक कोर्ट में देगी अर्जी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। रेलवे कोऑपरेटिव बैंक प्रकरण में दर्ज केस को लेकर पुलिस माफिया अजीत शाही को रिमांड पर लेने के लिए 25 मई तक कोर्ट में अर्जी देगी। माफिया अजीत शाही को केस में तालाब करने की अर्जी पर कोर्ट ने तारीख तय की है। उसी दिन माफिया को रिमांड पर लेने के लिए भी शाहपुर पुलिस अर्जी देगी।

बताते चलें कि रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में घुसकर कर्मचारियों को धमकाने के मामले में 12 मई को अजीत शाही, अनिल सिंह विशेन व अन्य पर बैंक के सहायक सचिव धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया था। क्राइम ब्रांच के साथ ही पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में लगी थी, लेकिन इसी बीच अजीत शाही कोर्ट में हाजिर हो गया।

दरअसल पुलिस माफिया अजीत को रिमांड पर लेकर केस में शामिल अन्य लोगों के भूमिका में पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर पुलिस की ओर से जिला जज और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी सहयोग के लिए पत्र भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें -योगी सरकार ने बदला एक और नाम, अब प्रतापगढ़ का यह गांव कहलाएगा 'कृपालुधाम मनगढ़'

संबंधित समाचार