अयोध्या : बंद रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। गुरुवार को एक बुजुर्ग को जल्दबाजी भारी पड़ गई। प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाने जा रहा साइकिल सवार वृद्ध बंद रेलवे क्रॉसिंग पार करने के चक्कर में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली धनीराम का पुरवा निवासी 60 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह दर्शन नगर क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाते थे। रोज की तरह वह गुरुवार को भी अपनी साइकिल से पढ़ाने के लिए कोचिंग जा रहे थे। फैजाबाद अंबेकरनगर मुख्य मार्ग स्थित दर्शन नगर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 107 ए पर पहुंचे तो क्रासिंग बंद मिली। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ देर इंतजार करने के बाद अन्य लोगों की तरह साइकिल सवार वृद्ध ने भी बंद क्रॉसिंग से निकलने की कोशिश की। इसी दौरान वह साईकिल समेत सुबह लगभग 7:45 बजे फैजाबाद से बनारस की तरफ जा रही 12226 डाउन कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

मामले की जानकारी पर दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर रामकुमार यादव ने मेमो जीआरपी को भेजवाया तो उपनिरीक्षक शबाब हैदर की टीम ने मृतक के पुत्र अजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। थाना प्रभारी जीआरपी एसपी शुक्ला का कहना है कि अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।


ये भी पढ़ें -अयोध्या : दर्शन पूजन कर वापस लखनऊ जा रहे दो बाइक सवार सड़क हादसे में घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

संबंधित समाचार