बरेली: रंजिशन युवक के घर में लगाई आग, मचा हड़कंप

बरेली: रंजिशन युवक के घर में लगाई आग, मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। बरेली में भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव में रंजिशन एक युवक के घर में दूसरे समुदाय के लोगों ने आग लगा दी। पीड़ित ने पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

जिसमें उसने कहा है कि आरोपी उसे जिंदा जलाकर मारना चाहते थे। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव के रहने वाले मुकेश गिरी की गांव में ही रहने वाले सरताज, सोनू और साजिद से पुरानी रंजिश है।

वहीं बीती रात एक बार फिर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान दूसरे समुदाय के आधा दर्जन लोगों ने मुकेश गिरी के घर में घुसकर हमला कर दिया और विरोध करने पर घर में आग लगाकर उसे जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। वहीं आग की लपटें देखते ही मुकेश किसी तरह घर से बाहर निकल आए। उसके बाद आरोपियों ने उसका पीछा किया। किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे मुकेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

मुकेश का कहना है कि उसने सरताज, सोनू और साजिद को तो पहचान लिया, लेकिन अन्य आरोपियों को अंधेरे की वजह से पहचान नहीं सका। वहीं युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

ये भी पढे़ं- बरेली: ऑफिस गया युवक दो दिन बाद भी नहीं लौटा घर, परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर

 

 

Post Comment

Comment List