Honey Bees Attacked In Unnao: मधुमक्खियों ने ले ली एक की जान, दो घायल, तीन लोगों पर किया था हमला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

Honey Bees Attacked In Unnao उन्नाव में मधुमक्खियों ने तीन लोगों पर किया हमला।

उन्नाव में जेसीबी से मिट्टी बराबर कराने के दौरान तीन लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोला था। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है।

उन्नाव, अमृत विचार। Honey Bees Attacked In Unnao पुरवा क्षेत्र में मधुमक्खियों ने खेत में जेसीबी से मिट्टी बराबर कराते समय मौजूद तीन लोगों पर हमला बोल दिया। उन लोगों को मधुमक्खियों ने ऐसा घायल किया कि एक की जान ही चली गई। जबकि, दो का इलाज चल रहा है। 

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्रीखेड़ा में बीरभान सिंह, दीपक तिवारी और पप्पू खान जेसीबी से एक खेत की मिट्टी बराबर करवा रहे थे। तभी अचानक वहां मधुमक्खियों का एक झुंड पहुंचा और तीनों पर हमला बोल दिया। बचने को तीनों इधर-उधर भागे लेकिन मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। इसमें तीनों लोग गंभीर घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी लेकिन, समय से उसके न पहुंचने पर ग्रामीणों ने किसी तरह से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां से पप्पू खान को अधिक गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

संबंधित समाचार