Nainital News : घर के आंगन में लगे पेड़ पर चढ़ गया किंग कोबरा, लंबा इतना कि सहम गये लोग

Nainital News : घर के आंगन में लगे पेड़ पर चढ़ गया किंग कोबरा, लंबा इतना कि सहम गये लोग

नैनीताल, अमृत विचार। समीपवर्ती गांव सभा बेलुवाखान में किंग कोबरा घर के सामने चीड़ के पेड़ पर चढ़ गया, जिससे ग्रामीण भयभीत हो गए। बेलुवाखान निवासी अरुण कुमार ने बताया कि दोपहर में उनके पड़ोस में रहने वाले साथी सुमित ने कमरे के अंदर से खिड़की की ओर देखा तो पेड़ हिलता हुआ दिखाई दिया। 

बंदर समझ कर बाहर आये तो विशाल सांप पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखा। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गयी। वन विभाग की रेस्क्यू टीम से निमिष दानू व मनोरा रेंज के गार्ड शिव सिंह मौके पर पहुंचे। निमिष ने पेड़ मे चढ़कर  किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश की मगर घना पेड़ होने से किंग कोबरा अन्य पेड़ से होते हुए मकान के नीचे दीवार में घुस गया। 

वन विभाग की टीम  रेस्क्यू करने मे असफल रही घर के नीचे दुबक जाने के कारण ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है। लगभग 7 फुट लंबे किंग कोबरा को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

यह भी पढ़ें- Garampani News : रसोई गैस की कालाबाजारी रोकने के लिये बनेगी विशेष टीम

ताजा समाचार