बरेली: दबंगों के साथ घर में घुसकर प्रधान ने की मारपीट, बुजुर्ग की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। जमीनी विवाद को लेकर ग्राम प्रधान ने दबंगों के साथ घर में घुसकर धावा बोल दिया और सभी को लाठी डंडों से जमकर पीटा। पिटाई में बुजुर्ग व उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग की हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें, थाना फरीदपुर के गोपालपुर निवासी 50 वर्षीय कड़ेराम पुत्र धनपाल ऋषिपाल से अपनी पत्नी प्रेमवती के नाम जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर प्रधान रामपाल से विवाद चल रहा है। इस बात की रंजिश मानते हुए आज सुबह प्रधान रामपाल ने आधा दर्जन अपने साथियों को लेकर कड़ेराम के घर पर धावा बोल दिया।

सभी ने उसके परिवार को बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटा। कड़ेराम व उसका बेटा रामसिंह घायल हो गए। दोनों को नजदीक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में लाया गया। हालत गम्भीर होने पर कड़ेराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: घर में सो रहे शख्स पर खिड़की से झोंका फायर, बाल बाल बचा

संबंधित समाचार